
अल्मोड़ा पुलिस ने ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत 12 बच्चों को चिह्नित किया गया है। जिसमें भिक्षा नहीं शिक्षा दे अभियान चलाया गया है इसको देखते हुए अल्मोड़ा में भी अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत उन छोटे-छोटे बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है जो बाजार में भिक्षावृत्ति या बाल श्रम का काम कर रहे हैं।
दरअसल बच्चों को कैसे शिक्षा से जोड़ा जाए इसके लिए उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया है जिससे भिक्षावृत्ति कम हो सके और अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा मिल सके।
अल्मोड़ा पुलिस इन दिनों बाजार और गली मोहल्लों में जागरूक अभियान चला रही है साथ ही उन बच्चों को चिन्हित कर उनका सत्यापन किया जा रहा है जो भिक्षावृत्ति या फिर बाल श्रम के अंतर्गत आते हैं उसके बाद पुलिस उनका एडमिशन करा रही है।
रिपोट- हरीश भण्डारी









