चारधाम यात्रा में अब होगी सख्ती, भारी भीड़ को देखते हुए उठाया गया ये कदम

गढ़वाल कमिश्नर ने कहा कि यही कारण है कि जिन लोगों के रजिस्ट्रेशन आगामी तारीखों में भी हुए हैं वह भी आज की तारीख में यात्रा करना चाहते हैं जिसकी वजह से धामों में श्रद्धालुओं के भीड़ बढ़ने लगी है।

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को खुलते ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। जिससे लोगों की कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने अब शक्ति बरतने के निर्देश जारी किए है।

विनय शंकर पांडे की माने तो यात्रा में आने वाले हर श्रद्धालु का रजिस्ट्रेशन चेक कर पाना संभव नहीं है। गढ़वाल कमिश्नर ने कहा कि यही कारण है कि जिन लोगों के रजिस्ट्रेशन आगामी तारीखों में भी हुए हैं वह भी आज की तारीख में यात्रा करना चाहते हैं जिसकी वजह से धामों में श्रद्धालुओं के भीड़ बढ़ने लगी है।

कमिश्नर ने निर्देश दिया है कि, अब ऐसा नहीं होगा, अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं की यात्रा पर आने वाले यात्रियों के रजिस्ट्रेशन चेक किए जाएं और जो जिस तारीख के हैं, उन्हें उसी तारीख में यात्रा करने की इजाजत दी जाय।  

Related Articles

Back to top button