मुख्यमंत्री ने नमक पोषण योजना का किया शुभारंभ, इन्हें मिलेगा फायदा

इस योजना के तहत प्रदेश के करीब 14 लाख राशन कार्ड धारकों को प्रत्येक माह 8 रुपए की दर से 1 किलो नमक वितरित किया जाएगा।

उत्तराखंड के राशन कार्ड धारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत हर महीने प्रति कार्ड 1 किलो आयोडीन नमक देने के लिए आज मुख्यमंत्री ने नमक पोषण योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के तहत प्रदेश के करीब 14 लाख राशन कार्ड धारकों को प्रत्येक माह 8 रुपए की दर से 1 किलो नमक वितरित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस योजना के शुभारंभ पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और राज्य सरकार का संकल्प है कि हर गरीब पिछड़े और अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे।

 उन्होंने कहा कि आयोडीन नमक के बिना कई बीमारियां लोगों को लग जाती हैं जिससे बचने के लिए आयोडीन नमक बेहद जरूरी है। वही उत्तराखंड की खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने इस योजना को सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा कि जिस तरह देश के प्रधानमंत्री गरीबों के कल्याण के लिए उन्हें राशन उपलब्ध करा रहे हैं। उसी प्रकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के 14 लाख राशन कार्ड धारकों को पोषित नमक उपलब्ध कराने की योजना का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि योजना से प्रदेश के लोगों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं और बच्चों को काफी लाभ मिलेगा….

Related Articles

Back to top button