उत्तराखंड : होली पर परिवहन विभाग के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, भत्ते में 4 फिसदी की बढ़ोत्तरी…

परिवहन मंत्री चंदन दास ने कहा की बसों की संख्या बढ़ाने और कर्मचारियों के हित में फैसले लेने के साथ आने वाली चार धाम यात्रा में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की दिशा में विभाग काम कर रहा है. जिस लेकर बैठक में कई अहम फैसले लिए गए.

बुधवार को उत्तराखंड परिवहन विभाग की अहम बैठक हुई. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. इस बैठक की अध्यक्षता परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने की. इस दौरान उन्होंने होली से ठीक पहले रोडवेज में काम करने वाले संविदा और स्थाई कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया. उन्होंने सभी कर्मचारियों के भत्तों में 4% की वृद्धि की.

इस बैठक में रोडवेज की बसों की संख्या बढ़ाने को लेकर भी अहम फैसला लिया गया. परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि विभाग जल्द ही रोडवेज बसों के अपने बेड़े में 100 नई बसों को शामिल करने वाला है. उन्होंने बताया कि इन बसों में विभाग 40 बीएस 6 बसों को खरीदने की योजना बना रहा है.

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस साल चार धाम यात्रा में भी बसों के अतिरिक्त इंतजाम के साथ-साथ यात्रियों के ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था के लिए भी पर परिवहन विभाग की तरफ से तैयारी की जा रही है. परिवहन मंत्री चंदन दास ने कहा की बसों की संख्या बढ़ाने और कर्मचारियों के हित में फैसले लेने के साथ आने वाली चार धाम यात्रा में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की दिशा में विभाग काम कर रहा है. जिस लेकर बैठक में कई अहम फैसले लिए गए.

Related Articles

Back to top button