
प्रवर्तन निदेशालय ने उत्तराखंड के जाने-माने निजी विश्वविद्यालय DIT यूनिवर्सिटी पर अनुसूचित जाति जनजाति के छात्रों की छात्रवृत्ति घोटाला मामले में शिकंजा कस दिया है।
ED ने देहरादून स्थित DIT यूनिवर्सिटी को मनी लांड्रिंग मामले में नोटिस भेजा हैl ईडी के देहरादून कार्यालय sc/st स्कॉलरशिप घोटाला मामले की जांच करते हुए यूनिवर्सिटी के चेयरमैन अनुज अग्रवाल को जारी नोटिस में 10 दिन के अंदर ईडी कार्यालय में जवाब देने को कहा है।
DIT यूनिवर्सिटी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अब बुरी तरह से फंसता हुआ नजर आ रहा है….ED की जांच जारी है….अब देखना दिलचस्प होगा…कि इस मामले में क्या मोड आता है…









