उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य के 15 IPS अधिकारियों का तबादला करते हुए नई पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए हैं। अधिकारियों के आदेश की सूची उत्तराखंड सरकार के गृह अनुभाग-1 की तरफ से दी गई है।
अभिनव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक कानून की मिली जिम्मेदाीर
जारी आदेश के मुताबिक जीपी अभिनव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था की, अंशुमन को अपर पुलिस महानिदेशक अभी सूचना की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा नीरू गर्ग को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी, मुख्तार मोहसिन को पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस और अरुण मोहन जोशी को पुलिस महानिरीक्षक निदेशक यातायात की जिम्मेदारी के साथ ही चार धाम यात्रा प्रबंधन की भी जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा कई और अधिकारियों का तबादला किया गया है।
ये रही लिस्ट