डेंगू चिकनगुनिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, नगर निगम अलर्ट

मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि पिछले साल हुए डेंगू चिकनगुनिया के मामलों को देखकर एडवाइजरी जारी होने से पहले मार्च महीने से ही हमने अपनी कार्य योजना बना ली थी।

Health Tips: डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी कर दिया गया है। संक्रामक रोगों के रोकथाम के लिए नगर निगम भी अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है।

इसको लेकर देहरादून के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि पिछले साल हुए डेंगू चिकनगुनिया के मामलों को देखकर एडवाइजरी जारी होने से पहले मार्च महीने से ही हमने अपनी कार्य योजना बना ली थी।

साथ ही उन्होंने कहा कि हम माइक्रो प्लान के तहत हम जगह-जगह लार्विसाइडल का छिड़काव करवा रहे हैं। प्रथम चरण में हम उन जगहों को चिन्हित कर रहे हैं, जहां पर पिछले साल डेंगू चिकनगुनिया के ज्यादा मामले पाए गए थे।

Related Articles

Back to top button