उत्तराखंड में प्रकृति का कहर, अब तक 11 की मौत, केदारनाथ में  1500 यात्री फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

रेस्क्यू में 5 हेलीकॉप्टर को लगाया गया है। अब तक 400 से ज्यादा श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा दिया गया है।

उत्तराखंड में बुधवार से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण पूरे प्रदेश में जान और माल दोनों का बड़ा नुकसान हुआ है। पिछले 24 घंटे में बारिश के कारण 11 मौत हो चुकी है। पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं। राज्य आपदा प्रबंधन  सचिव विनोद कुमार सुमन का कहना है कि भारी बारिश के कारण हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, सोनप्रयाग और नैनीताल में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

केदारनाथ में बादल फटने और मूसलाधार बारिश के चलते पैदल मार्ग में लिंचोली और भीम बली के पास  700 से ज्यादा श्रद्धालु फंसे हैं। जिनके रेस्क्यू करने का काम जारी है। रेस्क्यू में 5 हेलीकॉप्टर को लगाया गया है। अब तक 400 से ज्यादा श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा दिया गया है। इसके साथ ही पूरे केदारनाथ धाम में 1000 से 1500 लोग अलग अलग पड़ाव पर  फंसे हुए हैं। 

विनोद कुमार ने कहा कि केदारनाथ में जगह-जगह रास्ता अवरुद्ध है। जिसे साफ करने के लिए तकनीकी टीम केदारनाथ पैदल मार्ग में पहुंच गई है। पैदल मार्ग को जल्द से जल्द खोले जाने की कोशिश की जा रही है। वहीं विनोद कुमार सुमन का कहना है कि प्रदेश में आपदा के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार से एयर रेस्क्यू के लिए भी मदद मांगी गई है। जिसमे वायु सेना के mi 17 और चिनूक हेलीकॉप्टर शामिल है। जिससे रेस्क्यू में तेजी आएगी। केदारनाथ में फंसे लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button