जोशीमठ भू धंसाव : CM धामी ने राहत कार्यों की समीक्षा की, अधिकारियों को लोगों से सुझाव लेने के दिए निर्देश

सीएम धामी ने कहा कि विस्थापन के लिए वहां के लोगों से मिलकर सुझाव लिये जाएं. जिलाधिकारी चमोली स्थानीय लोगों से सुझाव लेकर शासन को रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजें. राहत कार्यों की समीक्षा बैठक में सीएम धामी ने आगे कहा कि जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्र से जिन लोगों को विस्थापित किया जायेगा, उनको सरकार की ओर से बेहतर व्यवस्थाएं दी जाएंगी.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को जोशीमठ में चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा की. सीएम धामी ने सचिवालय में जोशीमठ में चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जोशीमठ में भू-धसांव के कारणों को लेकर सभी तकनीकी संस्थानों एवं वैज्ञानिकों की रिपोर्ट आते ही आगे की योजना पर तेजी से कार्य किया जाए.

उन्होंने कहा कि जोशीमठ के भूधंसाव क्षेत्र के अध्ययन की फाइनल रिपोर्ट के बाद ट्रीटमेंट के कार्य तेजी से सुनिश्चित किए जाएं. उन्होंने जिलाधिकारी चमोली को निर्देशित करते हुए कहा कि विस्थापन के लिए लोगों से सुझाव लेकर वो जल्द से जल्द शासन को इसकी रिपोर्ट भेजें.

सीएम धामी ने कहा कि विस्थापन के लिए वहां के लोगों से मिलकर सुझाव लिये जाएं. जिलाधिकारी चमोली स्थानीय लोगों से सुझाव लेकर शासन को रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजें. राहत कार्यों की समीक्षा बैठक में सीएम धामी ने आगे कहा कि जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्र से जिन लोगों को विस्थापित किया जायेगा, उनको सरकार की ओर से बेहतर व्यवस्थाएं दी जाएंगी.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य के जिन शहरों में समुचित ड्रेनेज प्लान एवं सीवर सिस्टम नहीं हैं, उनमें ड्रेनेज एवं सीवर सिस्टम के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्ययोजना बनाई जाए. इसके लिए शहरों को श्रेणी वार चिन्हित किया जाए.

Related Articles

Back to top button