
गर्मी की तपिश आमजन के लिए मुसीबत बनी है। लोगों को पीने के लिए पानी तक नहीं मिल पा रहा है। जिसकी वजह से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर जॉली ग्रांट गांव के ग्रामीण आज जल संस्थान कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने इस समस्या के निराकरण की मांग की।
ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित विभाग को लगातार सूचना दिए जाने के बावजूद भी विभाग द्वारा पानी की समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं। जिससे तंग आकर ग्रामीण जल संस्थान कार्यालय पहुंचे, और अति शीघ्र समस्या के निदान की मांग की।
इस दौरान नगर पालिका परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल ने कहा कि गांव में ट्यूबवेल होने के बावजूद भी लोगों को पानी नहीं मिल पा रही है। जबकि जल संस्थान को इसकी सूचना लगातार दी जा रही है। लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते यहां के ग्रामीण बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं।









