Desk : मानसून के सक्रीय होते ही प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. इसको लेकर मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड के कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आने वाले 7 जुलाई तक के लिए ये अलर्ट जारी किया गया है.
आपको बता दें कि 3 जुलाई को देहरादून ,नैनीताल ,चंपावत ,बागेश्वर जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है, जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 4 जुलाई को राज्य के कुछ पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. वहीं 5 और 6 जुलाई को देहरादून, टिहरी ,पौड़ी ,नैनीताल और चंपावत समेत अन्य जिलों में में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर सतर्क रहने की बात कही है.
मौसम विभाग के अनुसार 7 जुलाई को उतराखंड राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर तथा नैनीताल जनपदों में कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
आपको बता दें कि प्रदेश में भारी बारिश के कारण भूस्खलन, चट्टानों का गिरना और सड़कों पर मलबा इकट्ठा होने से यातायात भी प्रभावित होता है. कई इलाकों में तो गंभीर दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं. जिसको लेकर राज्य में पहले ही भारी बारिश का मौसम विभाग ने जारी किया है.