Uttarakhand: जसपुर में गर्मी से परेशान लोगों को झेलनी पड़ रही है पानी की किल्लत

कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत देखने को मिल रही है.इस तरह का हाल उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में भी देखने को मिल रहा है.

एक तरफ गर्मी ने हाहाकार मचा रखा है. दूसरी ओर गर्मी के साथ साथ देश के कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत देखने को मिल रही है.इस तरह का हाल उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में भी देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के जसपुर इलाके के लोग भयंकर गर्मी के बीच पानी की किल्लत से परेशान हैं.

“10- 20 नल हैं सभी खराब हैं. ब्लॉक में भी शिकायत की है और देहरादून में भी शिकायत की किसी ने भी कोई सुनवाई नहीं करी और रास्ते भी आने-जाने वाले लोग ऐसे बेचारे आते हैं और जब पानी नहीं निकलता तब वापिस चले जाते हैं.

लोगों की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी ट्यूबवेलों की जांच कराने का भरोसा दिलाया है.

इस मामले में प्रशासन की ओर से कहा गया कि ” वो जगह जो हैंडपंप्स हैं हमारे, जो पतरामपुर की तरफ, बदियोवाला की तरफ, निज़ामगढ़ की तरफ उसके लिए संबंधित विभागों को तुरंत निर्देश दिए गए हैं कि उसको चैक करें और उसको ठीक करने के लिए जो भी प्रयास हैं या जो भी कार्रवाई की जानी है वो तुरंत इस पर करें. इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है और शासन की तरफ से भी माननीय मुख्यमंत्री द्वारा और माननीय जिलाधिकारी द्वारा इसमें सभी विभागों की आपदा की मीटिंग बुलाई गई थी.

उसमें भी निर्देश किया गया था कि पानी को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा और जहां पर भी कार्रवाई होनी है उसको तत्काल करें.अधिकारियों के वादे पर लोगों को भी ऐतबार है. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उनकी पानी की परेशानी को दूर किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button