Uttarakhand: पीएम मोदी बोले- उत्तराखंड में बह रही विकास की गंगा, दिल्ली-देहरादून का सफर होगा आसान

देहरादून. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून आएं हैं। पीएम मोदी ने लगभग 18,000 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारे सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी। देहरादून में एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

देहरादून. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून आएं हैं। पीएम मोदी ने लगभग 18,000 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारे सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी। देहरादून में एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा उत्तराखंड के लोगों को मेरा प्रणाम, जनता की सेवा के काम में लगा हूं। यहां का विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उत्तराखंड आस्था का केंद्र और कर्म की भूमि है। यहां की जनता भाजपा के साथ है। पीएम मोदी ने कहा उत्तराखंड का तेजी से विकास हो रहा है, उत्तराखंड में विकास की गंगा बह रही है, उत्तराखंड को डबल इंजन की सरकार का फायदा साफ दिखाई दे रहा है। हम भारत के निर्माण में जुटे हैं।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा पिछली सरकारों ने उत्तराखंड का समय बर्बाद किया। 5 साल में राज्य को 1 लाख करोड़ की सौगात दी। पहले की सरकारों ने इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर सिर्फ घोटाले किये। पीएम मोदी ने कहा आज उत्तराखंड में पर्यटन बढ़ाने के लिए तेजी से काम हो रहा है। स्थानीय स्तर पर रोजगार बढ़ रहा है। दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर के निर्माण के बाद दिल्ली से देहरादून तक का सफर आसान होगा।

बता दें, पीएम मोदी ने आज दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा (ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे जंक्शन से देहरादून तक) का उद्घाटन किया। जिसका निर्माण लगभग 8,300 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा और इसके साथ ही 11 विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर पूरा होने के बाद, दिल्ली से उत्तराखंड शहर तक की यात्रा घटाकर 2.5 घंटे हो जाएगी। फिलहाल सड़क मार्ग से दिल्ली से उत्तराखंड पहुंचने में करीब छह घंटे लगते हैं।

Related Articles

Back to top button