
बीरोंखाल के पास सिमड़ी में 4 अक्टूबर की रात को बारात की बस खाई में गिर गई थी,जिसमें सवार लोगों में अब तक 32 बारातियों की मौत हो चुकी है जबकि 20 लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में ईलाज चल रहा है। बीरोंखाल ब्लॉक के सिमड़ी में हुई बारात की बस दुर्घटना में ज़िंदा बचे द्वारीखाल ब्लॉक निवासी धीरेन्द्र सिंह की मानें तो बस के खाई में गिरने से पहले बस के पिछले हिस्से से पहले ज़ोर की आवाज़ आई और उसके बाद बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। धीरेन्द्र सिंह भी उसी बस में सवार थे जिसमें 32 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 20 गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
पौड़ी गढंवाल में हुए बस हादसें में मिली जानकारी के अनुसार अब तक 32 लोगों की मृत्यु हो गई है जबकी कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। बीरोंखाल के सिमड़ी में हुई बस दुर्घटना के 9 घायलों को कोटद्वार के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। गुरुवार को बेस अस्पताल के अधीक्षक डॉ आदित्य तिवारी ने जानकरी देतें हुए बताया कि जिन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसमें से एक घायल की हालत चिंताजनक है और उसे हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है साथ ही उन्होंने बताया कि बाकी के सभी घायलों की स्थिति ठीक हैं और उनका समुचित इलाज किया जा रहा हैं।
देश में एक के बाद एक बड़े सड़क हादसे हो रहे हैं। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के बीरोंखाल के पास एक बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें लालढांग के कटेवड़ गांव से कांडा तल्ला बारात जा रही बस गहरी खाई में गिर गई जिसमें अब तक 32 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और कई लोगों की हालात गंभीर बनी हुई है, जिनका ईलाज चल रहा है।
बीरोखाल ब्लॉक के सिमड़ी के पास हुई बारात की बस दुर्घटना के बाद घटना स्थल का निरीक्षण करने खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी बुधवार को दुर्घटना स्थल पहुंचे। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को बस दुर्घटना के कारणों की जाँच के आदेश दिए। इस अवसर पर बस दुर्घटना का शिकार हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए सीएम धामी ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी सवेंदनाएं वक्त की।