उत्तराखंड परिवहन निगम के टनकपुर बस स्टेशन की बदहाली के आंसू बहा रहा है। मुख्यमंत्री के विधानसभा प्रतिनिधि बनने के बावजूद भी टनकपुर बस अड्डे की तस्वीर नही बदल पाई है। आलम य़ह है कि बस स्टेशन में इन दिनों चारों तरफ बरसाती गन्दा पानी भरा हुआ नज़र आ रहा है, जिसके कारण बसों में सफर करने वाले यात्रियों एवं बस चालकों को काफी दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है साथ ही बस स्टेशन पर लगाई गई टाइलें भी उखड़ती लगी हैं। जिसकी वजह से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है।
रोडवेज बस चालक बरसात में होने वाले जल भराव के कारण काफी परेशान है। वही उन्हे जूते चप्पल उतार कर हाथों में पकड़ कर ड्यूटी पर आना पड़ रहा है।साथ रोडवेज बस अड्डे में गंदगी व जल भराव से बीमारी का भी अंदेशा बना हुआ है।
वही इस पुरे मामले में टनकपुर परिवहन निगम के एआरएम के.एस. राणा ने बताया कि नालिया बंद होने के कारण यहाँ जल भराव की स्तिथि उत्पन हो रही है। पानी की कहीं से निकासी नहीं हो पा रही है। इन सारी समस्याओ को कई बार हमने जिलाधिकारी और टनकपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के सामने रख चुके है। कई बार बार मौखिक और लिखित में भी नगर पालिका को अवगत कराया गया है। उसके बावजूद भी नगर पालिका की तरफ से नज़र अंदाज़ किया जा रहा है। हमने विभाग को भी बस अड्डा ऊंचा करने का स्टीमेट बना कर भेज रखा है स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा हमें विश्वास दिलाया गया है कि जल्द ही जलभराव की समस्या का समाधान किया जाएगा।