
विश्व बैंक की सहायता से बनी 16 घंटे पेयजल उपलब्ध कराने की पेरी अर्बन योजना ग्रामीण क्षेत्रों में अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। योजना के तहत लोगों के घर पानी पहुंचने के बाद अब उनके पेयजल बिल हजारों रुपए में आ रहे हैं, जिससे ग्रामीण परेशान हैं।
खादरी खड़कमाफ में बिलों की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने एक बैठक आयोजित की, जिसमें जल संस्थान के अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में शासनादेश के मुताबिक पेयजल बिल की वसूली नहीं होने पर ग्रामीण और ज्यादा आक्रोशित हो गए। उन्होंने चेतावनी दी कि अतिशीघ्र इस समस्या का निस्तारण नहीं किया गया, तो वह घरों से पेयजल के कनेक्शन उखाड़ कर फेंक देंगे।
बता दें कि, बिलों की यह समस्या सिर्फ एक ग्रामसभा तक सीमित नहीं है। इससे ऋषिकेश क्षेत्र की कई ग्राम सभा के लोग प्रभावित हैं।









