निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर बड़ी कार्रवाई, 800 लोगों के शस्त्र जब्त

Lok Sabha Chunav 2024: कार्रवाई में वांछित लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई तथा 107/16 में पाबंद करने के कार्रवाई हो रही है।

हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा सामान्य निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से लेकर अब तक 800 लोगों ने शस्त्र जमा किए हैं। जबकि कुल शस्त्र धारकों की संख्या 1700 से अधिक है। इसके अलावा सहायक रिटर्निंग अधिकारी AP वाजपेई ने बताया कि लगातार पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के उद्देश्य से विभिन्न स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। 

कार्रवाई में वांछित लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई तथा 107/16 में पाबंद करने के कार्रवाई हो रही है। इसके अलावा आदर्श आचार संहिता की उलझन के मामलों पर भी निरंतर कार्रवाई गतिमान है।

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन ने दूसरे चरण का प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। दूसरे चरण में 4176 मतदान कार्मिकों को ईवीएम प्रशिक्षण दिया जाना है। 3 अप्रैल बुधवार से शुरू हुए दूसरे चरण के प्रशिक्षण में विधानसभा सल्ट व पिंक बूथ के 376 कार्मिकों को सामान्य ईवीएम प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 8 अप्रैल तक चलने वाले प्रशिक्षण में जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के मतदान कार्मिकों को ईवीएम प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button