Uttarakhand: पांच जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, चारधाम जाने वाले यात्रियों को सतर्कता बरतने की सलाह

उत्तराखंड में पांच जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.इसी के साथ चारधाम यात्रियों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.

देहरादून– देश में मानसून ने दस्तक दे दी है.मैदानी इलाकों के साथ पहाड़ी इलाकों में भी जोरदार बारिश हो रही है. पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की वजह से सड़कों पर मलबा इकठ्ठा हो गया है.कई सड़कों को भी बंद कर दिया गया है.

इसी कड़ी में उत्तराखंड में पांच जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.इसी के साथ चारधाम यात्रियों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.देहरादून, नैनीताल, उधमसिंह नगर व चंपावत भारी बारिश की जद में है.

जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना हैं.चारधाम जाने वाले यात्रियों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.इसके अलावा मौसम विभाग ने जारी की है भूस्खलन की आशंका जताई है. स्थानीय लोगों के साथ बाहरी लोगों को भी ऐसे इलाकों में जाने से बचने के लिए कहा गया है.

Related Articles

Back to top button