
Desk: UKSSSC भर्ती घोटाला और विधानसभा में हुई बैकडोर भर्तियों की जांच सीबीआई से करानें के लिए युवा लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है. श्रीनगर गढ़वाल में महिलाओं ने कल सड़कों में अपना विरोध प्रदर्शन कर सीबीआई जांच की मांग की तो आज पौड़ी में युवाओं ने युवा आक्रोश रैली निकालते हुए कलेक्टेड के समीप सरकार का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया. युवा प्रतीक बिष्ट का कहना है कि इन घोटालों में सभी सफेदपोसो को बचाने का काम सरकार कर रही है वरना सरकार सीबीआई जांच करने से नहीं कतराती.
उन्होंने कहा कि हर एक युवा इन घोटालों के पीछे सफेदपोसो को जेल की सलाखों में देखना चाहता है जिसके लिए वह सीबीआई जांच की मांग भी कर रहा है. लेकिन सरकार उन्हें बचाने का कार्य करती आ रही है. उन्होंने कहा अगर जल्द सीबीआई जांच नहीं होती है तो देश का युवा इसी तरह सड़कों पर उग्र आंदोलन करता हुआ दिखाई देगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी.
दरअसल पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में UKSSSC भर्ती घोटाला और विधानसभा में हुई बैकडोर भर्तियों की सीबीआई जांच के लिए युवाओं का उग्र प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, कल श्रीनगर गढ़वाल में महिलाओं ने पुतला फूंक विरोध जताया तो वहीं आज युवाओं नें अपना विरोध जताया. आपको बता दें कि प्रदेश में UKSSSC पेपर लीक मामले में जांच एसटीएफ कर रही है. वहीं विधान सभा में हुई बैकडोर भर्ती को लेकर भी जंच चल रही है. इस मामले की जांच के लिए सरकार से लगातार सीबीआई की मांग की जा रही है. वहीं विपक्ष भी इस मामले को लेकर सरकार को घेरता हुआ नजर आ रहा है.









