Entertainment: उत्तराखंड की बेटी छोटे पर्दे पर मचा रही धमाल, इस शो में आएगी नजर, देखें तस्वीरें

मूल रूप से वे देवप्रयाग के कोटा गांव की निवासी हैं. लेकिन उनके परिजन लंबे समय से श्रीनगर में ही रह रहे हैं. निष्ठा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई टिहरी के पौखाल, क्यूलि गांव से की है. इसके बाद 8वीं से 12वीं की पढ़ाई उन्होंने विद्या मंदिर श्रीकोट से की

Desk: मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है. पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. आपने ये कहावत सुनी तो होगी. लेकिन इस कहावत को हकीकत बनाया है श्रीनगर की बेटी निष्ठा पांडेय ने. निष्ठा पांडेय फिल्म निर्माता एकता कपूर के बालाजी फिल्म प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करते हुए दूरदर्शन के हिट शो ये दिल मांगे मोर में अभिनय कर रही है.

शो दूरदर्शन पर सोमवार से शुक्रवार हर रोज रात 8 बजे प्रसारित होता है. इसके अलावा निष्ठा आने वाले दिनों में धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी में अभिनेता रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी,निष्ठा बताती है कि उनकी शुरू से ही पढ़ाई सरकारी स्कूल से हुई है. उनकी मां शिक्षिका हैं.

मूल रूप से वे देवप्रयाग के कोटा गांव की निवासी हैं. लेकिन उनके परिजन लंबे समय से श्रीनगर में ही रह रहे हैं. निष्ठा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई टिहरी के पौखाल, क्यूलि गांव से की है. इसके बाद 8वीं से 12वीं की पढ़ाई उन्होंने विद्या मंदिर श्रीकोट से की. आगे की पढ़ाई के लिए वह गुरुग्राम चली गईं. वहीं, निष्ठा की मां स्वेता पांडेय का कहना है कि वे रोज अपनी बेटी का शो टीवी पर देखती हैं.

उन्हें बेटी को छोटे पर्दे पर देखकर गर्व की अनुभूति होती है. निष्ठा की छोटी बहन सौम्या पांडेय का कहना है कि उनकी दोस्त उनकी दीदी के बारे में पूछती रहती है. ऐसे में उन्हें बहुत खुशी होती है. उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि उनकी बहन बहुत नाम कमाएगी, जो वो आज साबित भी कर रही हैं.

Related Articles

Back to top button