Trending

Dharali Disaster: उत्तरकाशी में मची तबाही! पहाड़ गिरा, गांव डूबा… 100 से ज्यादा लोगों का कोई सुराग नहीं

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में भारी बारिश और भूस्खलन के बाद बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है। अब तक 130 लोगों को बचाया जा चुका है, जबकि 100 से ज्यादा लोग लापता हैं। ITBP, NDRF, SDRF और प्रशासन राहत कार्यों में जुटे हैं।

Dharali Disaster Update: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा के चलते हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। बीते दिन आई भारी बारिश और भूस्खलन के कारण गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इस आपदा के बाद अब तक तकरीबन 130 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है, जबकि 100 से ज्यादा लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है।

https://twitter.com/bstvlive/status/1952923581811441903

स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की मेडिकल टीमों का गठन

मौके पर ITBP, NDRF और SDRF की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। जिला प्रशासन ने 4 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि की है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की मेडिकल टीमों का गठन भी कर दिया है, जो प्रभावित लोगों को प्राथमिक उपचार और आवश्यक मेडिकल सहायता दे रही हैं।

https://twitter.com/bstvlive/status/1952922557742547408

संचार व्यवस्था भी बाधित

सूत्रों के मुताबिक कुछ इलाकों में संचार व्यवस्था भी बाधित है, जिससे राहत कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं। हेलीकॉप्टरों के माध्यम से राहत सामग्री पहुंचाने और फंसे हुए लोगों को निकालने की योजना पर भी काम हो रहा है।

24 घंटे इस क्षेत्र के लिए बेहद संवेदनशील

उत्तरकाशी के स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। एनडीआरएफ के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले 24 घंटे इस क्षेत्र के लिए बेहद संवेदनशील हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button