
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना केसों को लेकर जहाँ सरकार द्वारा एक बार एसओपी जारी की गई है। वही कोरोना को लेकर अब फिर से एक बार बढ़ोत्तरी नजर आ रही है। अल्मोड़ा की बात करें तो यहाँ पर वर्तमान में लगातार कोरोना के केसों में वृद्धि देखी जा रही है रोजाना 8 से 10 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। अस्पतालों में इसको लेकर लगातार टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है।
चिकित्सको ने बताया कि अभी जुलाई माह में पॉजिटिव केसों में वृद्धि आई है, जिसके लिये उनके द्वारा काउंसिलिंग और दवाइयां दी जा रही है। जिन्हे ऑक्सीजन की प्रॉब्लम हो रही है उनको अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है।
बुधवार को जिला अस्पताल में उपचार के लिए आये 33 मरीजों की कोरोना जांच हुई। जिसमें एक 13 वर्षीय बालिका समेत कुल आठ मरीजों में कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि अस्पताल की ओर से सभी मरीजों को आइसोलेशन के लिए भेजा गया है। पीएमएस डॉ. कुसुमलता ने बताया कि उपचार को पहुंच रहे संदिग्ध मरीजों की जांच लगातार जारी है। सभी से नियमों का पालन करने और बिना मास्क के अस्पताल परिसर में प्रवेश न करने की अपील की।









