बाजपुर: उत्तराखंड में देर रात से लगातार हो रही बारिश ने हाहाकार मचा दिया है जहाँ उधम सिंह नगर में चारो तरफ़ पानी ही पानी है, जनपद के कई इलाकों में चरो तरफ़ पानी ही पानी है। खेत हों या खलियान या हों आबादी वाले क्षेत्र सभी जगह जलमग्न है। नैनीताल स्टेट हाइवे पूरी तरहां समंदर बन गया है, जिसमे कुछ देर के लिए स्टेट हाइवे बंद हो गया है।
पहाड़ों और मैदानी इलाकों में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर आ रहे हैं जिससे विभिन्न स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इसी के चलते देर रात बाजपुर की रेबड़ा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी का पानी नैनीताल रोड पर जमा हो गया जिससे सड़क ने तालाब का रूप ले लिया।
रेबड़ा नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्राम चकरपुर सहित विभिन्न स्थानों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। जलभराव की स्थिती को देखकर लोगों के अन्दर डर का माहौल बना हुआ है।