रिपोर्ट – गौरव जोशी
प्रदेश में साफ सफाई के मामले में नैनीताल को चौथा स्थान मिला है। स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट के आधार पर नैनीताल शहर में उत्तर भारत राज्यों में 113 वे स्थान पर है। पर्यटन के साथ-साथ स्वच्छता के लिए प्रसिद्ध नैनीताल को उत्तराखंड के सबसे साफ पांच शहर में शामिल किया गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर नैनीताल को उत्तराखंड में चौथा स्थान मिला है।जबकि नॉर्थ जोन रैंकिंग में नैनीताल को 113 वा स्थान मिला है। 2021 में नॉर्थ जोन रैंकिंग में नैनीताल का 106 वां स्थान मिला है।
स्वच्छता के मापन के लिए भारत सरकार की ओर से करीब 4320 शहरों का सर्वे किया गया था। जिसमें नगर निकायों की फील्ड सर्वे, कूड़ा रिसाइकिलिंग प्लांट,सिटीजन फीडबैक के भेजे गए दस्तावेज जैसे बिंदुओं से निर्धारण किया गया था। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में 11 पैरामीटर के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई। स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट में शहर की ड्रेनेज व्यवस्था, नालियों की साफ-सफाई, डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण, सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई जल स्रोतों की सफ़ाई शहर की सड़कों बाजार व आवासीय क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर सर्वे किया गया था।
केंद्रीय सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर नैनीताल का सौंदर्यकरण कार्य बेहद प्रभावी ढंग से हो रहा है। जिसके चलते नैनीताल को उत्तराखंड के सबसे साफ शहरों में चौथा स्थान दिया गया है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नैनीताल को सफाई के मामले में चौथा स्थान मिलना बेहद खुशी की बात है सर्वेक्षण रिपोर्ट में जो कमियां होगी उन्हें अगले वर्ष होने वाली सर्वे रिपोर्ट में सुधार किया जाएगा और शहर को प्रदेश और देश में नंबर एक का शहर बनाया जाएगा।