
Vaibhav Suryavanshi Batting Record. भारत अंडर-19 टीम के आक्रामक बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ वनडे सीरीज़ में धमाकेदार प्रदर्शन किया था, टेस्ट क्रिकेट में वह फॉर्म बरकरार नहीं रख पाए। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में वैभव की पारी सिर्फ 13 गेंदों में 14 रन पर सिमट गई।
पहले ओवर में दिखाई आक्रामकता, लेकिन…
भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। वैभव ओपनिंग करने उतरे और पहले ही ओवर में तीन शानदार चौके जड़ दिए। लगा कि वैभव अपने वनडे फॉर्म को टेस्ट में भी जारी रखेंगे, लेकिन चौथे ओवर में एलेक्स ग्रीन की गेंद पर अपर कट खेलते हुए वह डीप थर्ड मैन पर कैच आउट हो गए।
वनडे में बल्ले से मचाया था तूफान
टेस्ट में भले ही वैभव का बल्ला नहीं चला, लेकिन वनडे में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों में 355 रन बनाकर सबको चौंका दिया था। इस सीरीज़ में उन्होंने 30 चौके और 29 छक्के लगाए।
- तीसरे वनडे में: 31 गेंदों पर 86 रन (स्ट्राइक रेट 278)
- चौथे वनडे में: 78 गेंदों पर 143 रन, जिसमें 13 चौके और 10 छक्के शामिल थे। यह पारी U19 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज़ शतकों में गिनी जा रही है।
टेस्ट में आक्रामकता बनी कमजोरी?
टेस्ट क्रिकेट में जहां धैर्य और टिककर खेलने की ज़रूरत होती है, वहीं वैभव का टी20 और वनडे वाला अंदाज़ उन्हें महंगा पड़ गया। वैभव की यह शुरुआत आने वाले मैचों के लिए एक सीख हो सकती है कि हर फॉर्मेट में एक ही शैली काम नहीं आती।









