वैष्णो देवी मंदिर हादसे को लेकर जम्मू कश्मीर सरकार ने इस घटना के संबंध में लोगों को तथ्य, बयान या इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य साझा करने के लिए आमंत्रित किया है। इस बात की जानकारी रविवार को अधिकारियों ने दी। कोई भी व्यक्ति जो इस घटना के संबंध में जानकारी साझा करना चाहता है वह व्हाट्सएप नंबर 09419202723 और लैंडलाइन नंबर 0191-2478996 पर 5 जनवरी तक जानकारी साझा कर सकता है।
आपको बता दे कि जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में शनिवार तड़के मची भगदड़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी और 13 अन्य घायल हो गए थे । घटना त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर के गर्भगृह के बाहर हुई थी। जिसके बाद पीएम मोदी समेत जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिये थे।