Valentine’s Day: कपल के लिए IRCTC लाया टूर पैकेज, मिलेंगी डीलक्स सुविधाएँ, सिंगल लोग भी ले सकते हैं लाभ

आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज 10 फरवरी से 15 फरवरी तक 6 दिवसीय अर्थात छह दिनों और पांच रातों तक चलेगा। इस टूर पैकेज के जरिए लखनऊ से कोलकाता और कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर के लिए उड़ान भरी जाएगी।

नए साल का शुरुआत और अब ढलती जनवरी के साथ वैलेंटाइन डे का इंतजार हर कपल कर रहा है। इस वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए इस बार रेलवे ने भी अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है। आईआरसीटीसी वेलेंटाइन डे पर बेहतरीन टूर पैकेज के जरिए आपके वैलेंटाइन डे को और भी खास बना रहा है। आईआरसीटीसी वेलेंटाइन डे पर कोलकाता और अंडमान की सैर कराएगा। आईआरसीटीसी का यह पैकेज 10 फरवरी से 15 फरवरी यानी छह दिन और पांच रात का होगा।

अगर आप इस साल अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे को खास बनाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी का यह पैकेज आपके लिए भी खास है। इस वैलेंटाइन डे पर आईआरसीटीसी हवाई यात्रियों के लिए शानदार टूर पैकेज पेश कर रहा है। वेलेंटाइन डे मनाने वाले लोग इसके जरिए कोलकाता और अंडमान द्वीप समूह की यात्रा कर सकते हैं। इस यात्रा में आईआरसीटीसी आपके लिए आने जाने की हवाई यात्रा, डीलक्स होटल/रिसॉर्ट्स में ठहरने की व्यवस्था, सुबह नाश्ते और रात को खाने के लिए भोजन की व्यवस्था के साथ 14 फरवरी शाम को पोर्ट ब्लेयर और बाराटांग द्वीप पर कपल्स के लिए स्पेशल वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन का आयोजन करेगा।

आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज 10 फरवरी से 15 फरवरी तक 6 दिवसीय अर्थात छह दिनों और पांच रातों तक चलेगा। इस टूर पैकेज के जरिए लखनऊ से कोलकाता और कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर के लिए उड़ान भरी जाएगी। इस पैकेज में कोलकाता में कालीघाट मंदिर और विक्टोरिया मेमोरियल, पोर्ट ब्लेयर में ऐतिहासिक सेलुलर जेल, कॉर्बिन कोव बीच, ऐतिहासिक सेलुलर जेल में लाइट एंड साउंड शो, राधानगर बीच, कालापत्थर बीच और हैवलॉक में बाराटांग द्वीप का दौरा करेंगे। सिंगल पैकेज के लिए 73330 रुपए तो जोड़े को पैकेज के लिए 58,560 परहेड देने होंगे।

Related Articles

Back to top button