
Mahakumbh 2025: महाकुम्भ मेला की तैयारियों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से महाकुंभ में श्रद्धालु नहीं पहुंच पाएंगे, क्योंकि 4 फरवरी तक गोरखपुर-लखनऊ-प्रयागराज वंदे भारत ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है। इस ट्रेन सेवा के बंद होने से श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।
वंदे भारत एक्सप्रेस की स्थिति..
- 22549/50 वंदे भारत एक्सप्रेस: 27 जनवरी से 4 फरवरी तक लखनऊ तक चलेगी, लेकिन लखनऊ से प्रयागराज के बीच ट्रेन निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर-लखनऊ-प्रयागराज वंदे भारत: 4 फरवरी तक पूरी तरह से कैंसिल की गई है।
अन्य प्रमुख ट्रेनें जो कैंसिल हुईं..
- 12275 प्रयागराज नई दिल्ली एक्सप्रेस: पूरी तरह से कैंसिल।
- 12276 नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस: 3 फरवरी तक कैंसिल।
- 18309 संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस: 25 जनवरी को कैंसिल।
- 12311 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस: 26 जनवरी को कैंसिल।
- 12815 पुरी आनंदविहार एक्सप्रेस: 27 जनवरी को कैंसिल।
- 12505 कामाख्या आनंदविहार, 15483 अलीपुरद्वार दिल्ली एक्सप्रेस: 27 जनवरी को कैंसिल।
- 18310 जम्मूतवी-सम्बलपुर, 12312 कालका हावड़ा: 28 जनवरी को कैंसिल।
- 15658 कामाख्या दिल्ली, 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस: 28 जनवरी को कैंसिल।
- 12428 आनंदविहार रीवा, 12397 गया नई दिल्ली एक्सप्रेस: 28 जनवरी को कैंसिल।
सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने दी जानकारी
सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने इन सभी ट्रेनों के कैंसिल होने की जानकारी दी और बताया कि यह कदम महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। दरअसल, महाकुंभ के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम स्नान के लिए पहुंचते हैं, और ऐसे में रेल मार्ग से यात्रीगण के परिवहन में कोई समस्या न हो, इसके लिए यह निर्णय लिया गया है।









