वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में 5 नवंबर को गुप्ता परिवार के 5 सदस्यों की निर्मम हत्या के 55 घंटे के बाद भी पुलिस के हाथ हत्यारे से दूर है। हत्याकांड के 55 घंटे में पूरे हुए पोस्टमार्टम के बाद शवों को पंचतत्व में विलीन करने के लिए गुरुवार को हरिश्चन्द्र घाट लाया गया। वाराणसी में भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी के रहने वाले गुप्ता परिवार के पति – पत्नी और तीन बच्चों की हत्या से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पिछले दो दिनों से हत्या के तथ्यों को जानने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान 5 राज्यों में जाकर संदिग्धों से पूछताछ कर रहे है। वही इस हत्याकांड में मृतक राजेंद्र गुप्ता की मां ने पुलिस को बेहद ही चौकने वाले बयान दिए है।
राजेंद्र गुप्ता के भतीजे विक्की ने रची हत्या की साजिश, 27 सालों से माता -पिता की हत्या के बदले की आग में तप रहा था विक्की
वाराणसी के भेलूपुर व रोहनिया थाना क्षेत्र की पुलिस और क्राइम ब्रांच के साथ एसओजी की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। तो वही मृतक राजेंद्र गुप्ता की मां ने बहू और तीन बच्चों के मौत के मामले में पुलिस के सामने कई अहम राज उगले है। दरअसल राजेंद्र गुप्ता की मां शारदा देवी ने पुलिस से बताया कि राजेंद्र और उसकी पत्नी व बच्चों की हत्या विक्की (राजेंद्र गुप्ता का भतीजा) करना चाहता था। दीपावली से पहले वह बैंगलोर से घर आया था और कहता कि अपने माता -पिता के मौत का बदला लेगा। शारदा देवी के अनुसार विक्की दीपावली या गोवर्धन पूजा पर हत्या की बात कह रहा था,लेकिन शारदा देवी ने उसके सामने छठ पूजा तक कुछ भी ना करने की गुहार लगाई। बता दें कि विक्की के पिता और माता की हत्या 1997 में हुई थी, जिसका आरोप राजेंद्र गुप्ता पर लगा था।
भतीजे को बुरी तरह पीटता था मृतक, बदला लेने के लिए विक्की करता था राजेंद्र के परिवार के खात्मे की बात
शारदा गुप्ता ने पुलिस और मीडिया से बात करते हुए बताया कि राजेंद्र अपने भतीजे विक्की को मरता पिटता था। राजेंद्र ने विक्की और उसके भाई की पढ़ाई करवाया और विक्की को अपने साथ काम करने के लिए बोलता। विक्की कभी राजेंद्र के साथ काम नहीं करना चाहता था, इस लिए वह बैंगलोर जाकर नौकरी करने लगा। वही शारदा देवी ने बताया कि राजेंद्र ने पूरी प्रॉपर्टी अपने नाम कर लिया था और विक्की और उसके भाई के नाम कुछ नहीं था। इसी से विक्की राजेंद्र और उसके परिवार को मिटा देने की फिराक में था और शारदा देवी से राजेंद्र गुप्ता से अपने मां -पिता के हत्या का बदला लेना चाहता था।
राजेंद्र गुप्ता की मां के बयान के बाद पुलिस विक्की की तलाश में जुटी, मोबाइल बंद कर विक्की गायब
5 हत्या के गुत्थी में उलछी पुलिस की टीम शारदा देवी के बयान के बाद अब पूरी तरह विक्की की थ्योरी कंस्ट्रेट कर जांच कर रही है। हत्या के साबूत जुटाने के लिए ने अब तक करीब 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले है, तो वही बिहार,गुजरात,मुंबई,बंगला और बैंगलोर में जाकर राजेंद्र गुप्ता से जुड़े लोग और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। वाराणसी काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि सभी तथ्यों और थ्योरी की जांच की जा रही हैं। शारदा देवी के बयान से कई अहम सुराग दिए है, जिसकी जांच की जा रही है। जल्द ही इस पूरे हत्याकांड का खुलासा होगा।