
वाराणसी- वाराणसी में भीषण सड़क हादसा हो गया है. भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे को लेकर जानकारी दी जा रही है कि तेज रफ्तार कार और ट्रक में भीषण टक्कर हुई है.
वाराणसी
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 4, 2023
➡भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत
➡तेज रफ्तार कार और ट्रक में भीषण टक्कर हुई
➡कार सवार एक बच्चे की बची जान,8 की मौत
➡कार सवार सभी मृतक पीलीभीत जिला निवासी हैं
➡काशी दर्शन के बाद बनारस से जौनपुर जा रहे थे
➡फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव की घटना… pic.twitter.com/xFL1cePluX
कार सवार एक बच्चे की बची जान चली गई जबकि 8 की मौत हो गई है. कार सवार सभी मृतक पीलीभीत जिला निवासी हैं. काशी दर्शन के बाद बनारस से जौनपुर जा रहे थे. बता दें कि ये फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव की घटना है.









