वाराणसी. नए साल को देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन को लेकर नई व्यवस्था लागू की गई है। नई व्यवस्था 31 दिसंबर और 1 जनवरी को पूर्व रहेगी जो व्यवस्था लागू की गई है उसमें श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर रोक लगाई गई है।
बाबा के श्रद्धालुओं को सिर्फ झांकी दर्शन ही करना पड़ेगा, जिससे कि भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचेंगे और उन्हें कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। उसको देखते हुए मंदिर प्रशासन ने यह व्यवस्था लागू की है। इसके साथ ही 2 दिन के लिए वीआईपी दर्शन पर भी मंदिर प्रशासन ने रोक लगाई है।
गौरतलब है कि नए साल में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। जिसको लेकर मंदिर प्रशासन ने कमर कस ली है। दर्शन पूजन के साथ ही मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के आने जाने की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के साथ मिलकर उन्हें सुलभ दर्शन कराने की व्यवस्था बनाने का काम कर रही है। इस नई व्यवस्था पर काशी के श्रद्धालु मन्दिर प्रशासन की सराहना करते हुए दिख रहे है।