FIR On Rahul Gandhi: सिख विरोधी बयान देने पर बुरे फंसे राहुल गांधी, वाराणसी बीजेपी ने दर्ज करवाया मुकदमा

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज हुआ है। शुक्रवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सिगरा थाने में राहुल गांधी पर धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता कानून के 152 धारा के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। बीजेपी पदाधिकारियों का आरोप है, कि राहुल गांधी ने अमेरिका में सिख समुदाय को लेकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बयान दिया। जिससे सिख समुदाय के साथ सभी धर्मों के लोग काफी आहत है। ऐसे में वाराणसी महानगर के पदाधिकारियों के साथ सिगरा थाने पहुंचे बीजेपी एमएलसी और कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को तहरीर दिया। शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी ने राहुल गांधी के खिलाफ बीएनएस की धारा 152 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

राहुल गांधी ने अमेरिका में सिख समुदाय पर की थी टिप्पणी, बीजेपी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का लगाया आरोप

अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सिख समुदाय पर टिप्पणी करते हुए कहा था, कि भारत में सिख समुदाय के बीच इस बात की चिंता है, कि उन्हे पगड़ी और कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी या नही ? यह चिंता भारत में केवल सिख समुदाय को ही नही बल्कि सभी धर्म के लोगो को है। देश सबका है, लेकिन बीजेपी को यह बात समझ नही आता कि देश सबका है। इसके अलावा राहुल गांधी ने भारत में आरक्षण सहित आरएसएस को लेकर टिप्पणी की। सिख समुदाय पर दिए राहुल गांधी के बयान को लेकर देशभर में बीजेपी और सिख समुदाय के लोग सड़क पर उतर राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। वाराणसी बीजेपी ने राहुल गांधी के बयान से खुद को आहत बताते हुए धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया और सिगरा थाने में राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

Related Articles

Back to top button