वाराणसी: बीजेपी नेता के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, इस सोसायटी में कर रखा था कब्जा

वरुणा एनक्लेव सोसायटी की जमीन पर किए गए कब्जे पर बुलडोजर चला है. जिसके बाद से सोसायटी की महिलाओं में खुशी की लहर है. दरअसल आज बीजेपी नेता अखंड सिंह के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चला है. कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहीं.

Desk : वरुणा एनक्लेव सोसायटी की जमीन पर किए गए कब्जे पर बुलडोजर चला है. जिसके बाद से सोसायटी की महिलाओं में खुशी की लहर है. दरअसल आज बीजेपी नेता अखंड सिंह के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चला है. कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहीं. सोसायटी की महिलाओं ने अखंड सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था. भाजपा नेता सोसायटी की जमीन पर 25 साल से काबिज था, वरुणा एनक्लेव सोसायटी की जमीन पर कब्जा था, महिलाओं ने बीजेपी नेता पर धमकाने का भी आरोप लगाया था, बुलडोजर की कार्रवाई होने के बाद महिलाओं में खुशी की लहर है.

गौर हो कि महिलाओं ने अखंड सिंह की ओर से कथित रूप से कब्जा कर बनाए गए ऑफिस के सामने प्रदर्शन भी किया था. आरोप ये भी था कि महिलाओं की तरफ से बात करने पहुंचे एक शख्स की अखंड सिंह और उनके साथियों ने पिटाई भी कर दी थी. अखंड सिंह और उनके साथियों ने संबंधित व्यक्ति पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए उस पर चांटों की बरसात कर दी गई थी.

इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा था. इसके बाद इस मामले पर भाजपा नेता ने प्रेस वार्ता कर बताया कि वह सोसाइटी की जमीन पर 25 साल से काबिज है पहले वहां गाड़ी पार्क होती थी अब कॉमर्शियल ऑफिस संचालित की जा रही है हालांकि इस जमीन से जुड़े कागजात बीजेपी नेता के पास नहीं थे. अब नगर निगम नें कब्जे वाली जमीन पर बुलडोजर चला दिया है. सोसायटी में रहने वाली महिलाओं में इस कार्रवाई से खुशी की लहर है.

Related Articles

Back to top button