Varanasi: जुआ अड्डा लूटने वाले इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज, लूट का माल सीनियर में भी बांटने का आरोप

दूसरी तरफ लुटेरे इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता को सीबीसीआईडी में तैनाती उसकी फरारी के दौरान मिल गई है। जिसको पुलिस अपने रिकॉर्ड में फरार दिखा रही है वो सीबीसीआईडी में पोस्टिंग पा गया।

वाराणसी- वाराणसी में जुआ अड्डा लूटने वाले इंस्पेक्टर के खिलाफ अब जाकर लूट का मुकदमा दर्ज हुआ है। भारत समाचार की खबर का असर हुआ और लुटेरे इंस्पेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। वो फरार है पुलिस उसकी गिरफ्तारी और रुपयों की बरामदगी नहीं कर रही है।

दूसरी तरफ लुटेरे इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता को सीबीसीआईडी में तैनाती उसकी फरारी के दौरान मिल गई है। जिसको पुलिस अपने रिकॉर्ड में फरार दिखा रही है वो सीबीसीआईडी में पोस्टिंग पा गया।

बता दें कि वाराणसी में एक जुआ अड्डा पर छापा मारकर इंस्पेक्टर ने सारा पैसा लूट लिया था। मीडिया में मामला उछला और सीसीटीवी फुटेज लूट के सार्वजनिक हुए तब एक्शन हुआ लेकिन इंस्पेक्टर अब तक फरार चल रहा है इसी बीच को पोस्टिंग भी आ गई। आरोप है लूट का माल सीनियर में भी बंटा था इसलिए इंस्पेक्टर पर हाथ डालने से परहेज कर रही पुलिस।

Related Articles

Back to top button