वाराणसी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी पहुंचे हैं। यहां सीएम योगी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद सीएम योगी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर रविदास पार्क के लिए रवाना हुए। यहां CM योगी ने 7 सामुदायिक जेट्टी का लोकार्पण किया और 8 जेट्टी का शिलान्यास किया।
गंगा नदी पर जेटी का लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा काशी के विकास कार्यों में तेजी आई है। जल परिवहन से सड़क से लोड कम होगा। जल परिवहन से अनेक लाभ मिलेंगे। पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है। जल परिवहन से यातायात सुगम होगा। जल परिवहन से ट्रेन, सड़क से भार कम होगा। पहले यूपी के प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट मुश्किल था। अब आसानी से प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट हो रहा है।
इससे पहले सीएम योगी ने पीएम के जीवन पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम योगी के साथ आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल मौजूद रहे। बता दें, 11 नवंबर से 17 नवंबर तक प्रदर्शनी चलेगी। साथ ही सीएम योगी काशी विश्वनाथ धाम में पूजा अर्चना करेंगे। शहंशाहपुर में गोवर्धन योजना निर्माणाधीन स्थल का निरीक्षण करेंगे। वहीं सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंद की गई है।