वाराणसी: काशी-तमिल संगमम् कार्यक्रम में बोले CM Yogi- एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना हो रही साकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने शनिवार को काशी-तमिल संगमम् कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने तमिलनाडु से आए धर्मगुरुओं का स्वागत किया और कार्यक्रम को संबोधित किया।

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने शनिवार को काशी-तमिल संगमम् कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने तमिलनाडु से आए धर्मगुरुओं का स्वागत किया और कार्यक्रम को संबोधित किया।

काशी तमिल संगमम कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा काशी में पीएम मोदी का स्वागत है, सभी तमिल भाइयों-बहनों का स्वागत है, सभी मेहमानों का काशी में स्वागत है। उत्तर से दक्षिण का संगम हो रहा है। एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना साकार हो रही है। प्राचीन रिश्ता पुनर्जीवित किया जा रहा है।

वहीं काशी तमिल संगमम के शुभारंभ के बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा देश में संगम का बहुत अधिक महत्व है, नदी से लेकर समाज का संगम है, तमिल हमारी परंपरा के इतिहास का केंद्र रहा है, काशी हमारी सांस्कृति राजधानी है। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए शिक्षा मंत्रालय को बधाई दी।

बता दें, महादेव की काशी में एक माह तक काशी तमिल संगमम कार्यक्रम चलेगा। इससे पहले वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वागत किया। वहीं पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर गई गई है।

Related Articles

Back to top button