Varanasi : पैसे की लेन देन को लेकर कबाड़ी व्यवसाई से हुआ विवाद, बीबीए पास युवक ने चाकू से की हत्या…

वाराणसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के भैरवनाथ मंदिर के पास शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब पैसे की लेनदेन को लेकर कबाड़ी व्यवसाई की निर्मम हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार बीबीए पास युवक ने चाकू से हमला कर कबाड़ के व्यवसाई की हत्या अपने ही घर के अंदर कर दिया। हत्या की सूचना पर कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई।

पैसे की लेन -देन को लेकर हुई थी मृतक और हत्यारे में विवाद…

घटना को लेकर हत्यारोपी युवक आशुतोष मिश्रा के पिता ने बताया कि कबाड़ी व्यवसाई को उनके पुत्र ने अपने घर के अंदर बुलाया और कमरे में ले गया था। कुछ देर बाद चीखने और चिल्लाने की आवाज आई तो, वह दौड़ कर बाहर निकले और देखा कि कबाड़ी व्यवसाई लहूलुहान अवस्था में है। घटना की इसकी सूचना पुलिस टीम को दी गई, जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक कबाड़ी व्यवसाई की मौत हो चुकी थी। हत्यारोपी के पिता ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं है, कि किस बात को लेकर उनके बेटे ने हत्या किया है, लेकिन पैसे की कुछ लेनदेन की बातों को लेकर विवाद हुआ था।

कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस ने मृतक का व्यवसाई शिनाख्त सारनाथ थाना क्षेत्र के पुरानापुल के पास रहने वाले दिनेश अग्रहरी के रूप में किया। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वही दिनदहाड़े घर के अंदर हुई इस हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, वाराणसी

Related Articles

Back to top button