
कभी एनडीए में साथ रहने की कसमें खाई थी ओमप्रकाश राजभर और संजय निषाद लेकिन वाराणसी पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने ये बयान देकर चौंका दिया कि संजय निषाद की पीड़ा उनकी अपनी पीड़ा है. और इस बयान के मायने ये है कि एनडीए में संजय निषाद अब अलग-थलग पड़ चुके हैं. महत्वपूर्ण बात ये है कि संजय निषाद जो आज कह रहे हैं यही बात 6 महीने पहले ओपी राजभर घोषी चुनाव परिणाम के संदर्भ में कह चुके हैं।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि योगी सरकार में हमारे लोगों का काम हो रहा है समाज मजबूत बन रहा है हमे और क्या चाहिए. योगी सरकार कमजोर, गरीब और असहाय लोगों के साथ खड़ी है तो सरकार के खिलाफ कोई भी बात क्यों कहेंगे. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पूरी मजबूती के साथ एनडीए के साथ खड़ी है.
एनडीए अलावा कोई और विकल्प है क्या.?
ओमप्रकाश राजभर ने संजय निषाद को इशारे-इशारे में संदेश भी दे दिया है कि समाजवादी पार्टी ने अलग-अलग पार्टियों के साथ 10 बार गठबंधन किया और तोड़ा. कांग्रेस के साथ इनका गठबंधन कब तक चलेगा ये कांग्रेस भी देख लेगी. कांग्रेस को भी अब ये लगने लगा है कि 2027 विधानसभा चुनाव के पहले सपा और कांग्रेस का गठबंधन टूट भी सकता है कांग्रेस के बड़े नेताओं के बयान से ये समझा जा सकता है जबकि एनडीए के घटक दल मजबूती के साथ गठबंधन धर्म निभा रहे हैं.
ऐतिहासिक होगा महाकुंभ..
महाकुंभ को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अबतक का ये भव्यतम कुंभ होने जा रहा है. सरकार ने महाकुंभ को लेकर बहुत अच्छी व्यवस्थाएं की हैं. महाकुंभ सबके लिए है और किसी को वहां पर जाने को रोक नहीं है. जो भी श्रद्धा और सच्चे मन से महाकुंभ के जाकर स्नान करना चाहता है उनसभी लोगों का स्वागत है. मैं खुद महाकुंभ अपने कार्यकर्ताओं के साथ डुबकी लगाने जाऊंगा. पहले महाकुंभ में जब सपा की सरकार थी तब अव्यस्था के कारण लोगों की जान चली गई थी.
रिपोर्टर – विनीत श्रीवास्तव









