मां गंगा की आरती देख मंत्रमुग्ध हुए G-20 डेलीगेट्स, क्रूज से देखी काशी के घाटों की अद्भुत छटा

यह तीसरा मौका है, जब G -20 डेलीगेट्स मां गंगा की आरती को देखा. क्रूज पर सवार डेलीगेट्स ने करीब एक घंटे मां गंगा की आरती में शामिल हुए. G-20 डेलीगेट्स के स्वागत में दशाश्वमेध घाट को गंगा सेवा निधि व जिला प्रशासन द्वारा भव्य रूप से फूल मालाओं व 5100 दीपो से सजाया गया.

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, भारत समाचार

वाराणसी. भारत सरकार की अध्यक्षता में चल रहे G -20 सम्मेलन में शामिल डेलीगेट्स ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती देखी. क्रूज पर सवार होकर काशी की अद्भुत छटा के साथ मां गंगा की आरती देख मंत्रमुग्ध हो गए.

यह तीसरा मौका है, जब G -20 डेलीगेट्स मां गंगा की आरती को देखा. क्रूज पर सवार डेलीगेट्स ने करीब एक घंटे मां गंगा की आरती में शामिल हुए. G-20 डेलीगेट्स के स्वागत में दशाश्वमेध घाट को गंगा सेवा निधि व जिला प्रशासन द्वारा भव्य रूप से फूल मालाओं व 5100 दीपो से सजाया गया.

गंगा सेवा निधि के सात अर्चकों द्वारा भव्य रूप से मां गंगा की आरती संपन्न हुई. वही 4 मिनट 6 सेकेंड के लंबे शंखनाद के बाद मां गंगा की नित्य संध्या आरती की शुरुआत हुई.

Related Articles

Back to top button