Varanasi: ज्ञानवापी मस्जिद विवाद बढ़ा, सर्वे करने गई टीम को मुस्लिम पक्षकारों ने रोका, वादी पक्ष का आरोप- लगभग 50 मुस्लिम थे अंदर

वाराणसी. वाराणसी के काशी विश्वनाथ और ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में स्थित श्रृंगार गौरी समेत कई विग्रहों के सर्वे को लेकर हंगामा मचा हुआ है। जब से सर्वे की कार्रवाई शुरू हुई है, तब से विरोध प्रदर्शन जारी है। मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट कमिश्नर पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की है।

वाराणसी. वाराणसी के काशी विश्वनाथ और ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में स्थित श्रृंगार गौरी समेत कई विग्रहों के सर्वे को लेकर हंगामा मचा हुआ है। जब से सर्वे की कार्रवाई शुरू हुई है, तब से विरोध प्रदर्शन जारी है। मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट कमिश्नर पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की है।

दूसरी तरफ, ज्ञानवापी मस्जिद में शनिवार को दूसरे दिन भी सर्वे नहीं हो सका। हिंदू पक्ष के वकीलों का दल सर्वे के लिए मौके पर पहुंचा था लेकिन उसे अंदर जाने से रोक दिया गया। इसके बाद हिंदू पक्ष के वकील काशी विश्वनाथ धाम परिसर से ही वापस लौट गए। वीडियोग्राफर और फोटोग्राफर मस्जिद परिसर में गए पर सर्वे के लिए टीम को मस्जिद में प्रवेश करने से रोक दिया गया और जमकर विवाद हुआ।

ज्ञानवापी मस्जिद पर विवाद इस कदर बढ़ चुका है कि वीडियोग्राफी का भीषण विरोध किया जा रहा है। जिससे ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे पूरा नहीं हो पा रहा है। ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे की कार्यवाही लगातार बाधित किया जा रहा है। मुस्लिम पक्षकारों ने सर्वे करने गई टीम को रोक दिया। वादी पक्ष का आरोप है कि मुस्लिम पक्ष ने कमीशन से रोक दिया। जिसमें 50 के लगभग मुस्लिम मस्जिद के अंदर थे। ज्ञानवापी सर्वे के बीच माहौल खराब करने की लगातार नारेबाजी की गई जिससे माहौल में और भी ज्यादा गहमागहमी हुई।

फिलहाल ज्ञानवापी मस्जिद पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। मस्जिद में सर्वे के दौरान जिस तरह की तस्वीरें सामने आईं उसने विवाद को और ज्यादा बढ़ा दिया। सर्वे के दौरान हंगामा और हंगामें के साथ नारेबाजी, फिर पक्षों में वीडियोग्राफी के विवाद से लगातार मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

Related Articles

Back to top button