वाराणसी : दस दिन से बंद घर में मिला मां बेटी का शव, जांच में जुटी पुलिस, आत्महत्या की जताई जा रही आशंका

वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के नरिया इलाके एक बंद घर में मां बेटी के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घर में अर्धनग्न मां बेटी का शव मिलना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर लंका थाना क्षेत्र की पुलिस टीम और फॉरेंसिक टीम पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

Desk : वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के नरिया इलाके एक बंद घर में मां बेटी के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घर में अर्धनग्न मां बेटी का शव मिलना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर लंका थाना क्षेत्र की पुलिस टीम और फॉरेंसिक टीम पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस के अनुसार घर में मां बेटी का शव करीब 10 दिनों से पड़ा था पुलिस इस पूरी घटना को संपत्ति विवाद के रूप में देख रही है.

शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतिका के दो बेटे थे और एक पुत्री जिसमें एक बेटा दिल्ली में और दूसरा बेटा चोलापुर वाराणसी में रहता है. मृतिका बेटी अपनी माँ के साथ ही रहती थी. लोगों का कहना है कि आज मृतिका का छोटा बेटा अपने घर के बाहर बैठा हुआ था और रो रहा था जब उससे पूछा गया तो उसने बताया कि उसकी मां घर का दरवाजा नहीं खोल रही है. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस घर का ताला तोड़कर अंदर पहुंची तो मां और बेटी का शव अर्धनग्न अवस्था में पढ़ा हुआ था और बाकी कमरे भी खुले पड़े थे.

वही मौके पर पहुंचे एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर जाकर उन्होंने मुआयना किया है और प्रथम दृष्टया इस पूरे मामले में संपत्ति विवाद की आशंका जताई जा रही है. संतोष कुमार ने यह भी बताया कि दोनों शवों को देखने पर यही प्रतीत होता है कि पिछले करीब 10 दिनों से ये शव घर में पड़े थे और बदबू आने के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी. छोटा बेटा भी उस समय मौजूद था. हालांकि यह हत्या है या आत्महत्या इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.

Related Articles

Back to top button