वाराणसी नगर निगम वक्फ़ बोर्ड की संपत्तियों की करेगा जांच, अवैध कब्जों को मुक्त करवाए जाने को लेकर एक्शन में नगर निगम

नगर निगम की खाली पड़ी जमीन जो गरीब लोगों के काम में लाया जाना चाहिए, उसे धर्म विशेष के लोगो ने लंबे समय से कब्जा कर रखा है।

वाराणसी- उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में वक्फ़ बोर्ड की संपत्तियों की जांच की जाएगी। इसका ब्यौरा नगर निगम की टीम एक सप्ताह के अंदर लेने और दो सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने की कवायत करेगी। यह प्रस्ताव वाराणसी नगर निगम के मिनी सदन की हुई बैठक के दौरान पास किया गया है। नगर निगम के मिनी सदन से प्रस्ताव पास होने के साथ ही नगर निगम वाराणसी एक्शन मोड में आ गया है। वाराणसी के दुर्गाकुंड क्षेत्र में वक्फ़ की संपत्ति का दावा कर हो रहे अवैध निर्माण को नगर निगम ने अपने कब्जे में लिया। नगर निगम की जमीन पर इमामबाड़ा बनाए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची नगर निगम और पुलिस टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद भी अधिकारियों ने सख्ती दिखाई और विरोध करने वालो से साक्ष्य मांगा। साक्ष्य समय पर न देने पर नगर निगम ने अपनी संपत्ति पर बैरीकेट करवाकर अवैध निर्माणकार्य को रोक दिया।

बीजेपी पार्षद ने मिनी सदन में उठाया मुद्दा, पार्षद की मांग का विपक्ष ने किया विरोध…

वाराणसी नगर निगम के मिनी सदन की बैठक में वार्ड नंबर 11 के बीजेपी पार्षद ब्रिजेश श्रीवास्तव ने वक्फ़ बोर्ड की संपत्तियों का ब्यौरा और नगर निगम की भूमि पर अवैध कब्जे की जांच की मांग उठाई। ऐसे में विपक्ष के पार्षदों ने इसे बेवजह का मुद्दा बताते हुए विरोध किया। मिनी सदन में मामले पर भरी गहमा गहमी के बाद चर्चा की गई और प्रस्ताव को पारित करते हुए आदेश दिया गया कि एक सप्ताह में वक्फ बोर्ड की संपत्ति की जांच के लिए नगर निगम एक ब्यौरा तैयार करे कि वह कैसे आपसी समन्वय बनाते हुए वक्फ की संपत्तियों की जांच करेगा और इसकी रिपोर्ट दो सप्ताह के अन्दर तैयार कर समिट किया जाएगा। बीजेपी पार्षद ब्रिजेश श्रीवास्तव ने दावा किया कि नगर निगम की खाली पड़ी जमीन जो गरीब लोगों के काम में लाया जाना चाहिए, उसे धर्म विशेष के लोगो ने लंबे समय से कब्जा कर रखा है। ऐसे में सही और गलत संपत्तियों की जांच होनी चाहिए और जिसका हक है उसे उस जमीन को देना चाहिए।

वही इस पूरे मामले को लेकर नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि नगर निगम के मिनी सदन में जो प्रस्ताव पारित किया गया है, उसे अमल करवाए जाने की तैयारी की जा रही है। जल्द ही वक्फ़ बोर्ड के पदाधिकारियों से नगर निगम के द्वारा संपत्तियों का ब्यौरा मांगा जाएगा। जो संपत्ति लीगल होगी वह वक्फ़ बोर्ड के नाम और जो मगर निगम की भूमि होगी उसे नगर निगम खाली करवाने की कवायत करेगा।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button