वाराणसी पुलिस ने लूट का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, दरोगा ने साथियों से मिलकर घटना को दिया था अंजाम

पुलिस ने लूट की एक घटना का खुलासा किया है। इस दौरान लूट की घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

उत्तर प्रदेश में आए दिन चोरी, लूटपाट और अन्य आपराधिक घटनाएं सामने आती रहती हैं। इसी बीच वाराणसी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई हैं। जहाँ पुलिस ने लूट की एक घटना का खुलासा किया है। इस दौरान लूट की घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने चौकी इंचार्ज ने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।

ज्वैलरी व्यापारी के साथ हुई घटना

चंदौली और वाराणसी के बॉर्डर पर 22 जून की रात को एक ज्वैलरी व्यापारी के साथ लूट की घटना हुई थी। इस दौरान आरोपियों ने व्यापारी से कुल 42 लाख 50 हजार रूपए की लूट की थी। वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। मामले में पुलिस ने सर्विलांस के जरिए वाराणसी कैंट थाने के नदेसर चौकी पर तैनात आरोपी दरोगा सूर्य प्रताप पांडे समेत उसके अन्य साथियों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने लूट की घटना में शामिल दो साथियों को साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस द्वारा लूट की घटना में शामिल आरोपी दरोगा से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button