वाराणसी. ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे और कानूनी लड़ाई पर संग्राम मचा हुआ है। लगातार सर्वे न होना और लगातार सर्वे पर सवालिया निशान खड़े होने से विवाद में नया मोड़ आ गया है। काशी की ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे पर सवाल खड़ा हो रहा है, मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट कमिश्नर की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हालांकि, इस आपत्ति को खारिज कर दिया गया है अब इस मामले में 9 जून को सुनवाई होगी।
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में आज दूसरे दिन सर्वे का काम होना था। हरिशंकर जैन और विष्णु जैन ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में दाखिल होने के लिए गए थे, लेकिन टीम को मस्जिद के अंदर नहीं घुसने दिया गया। इनके साथ वीडियोग्राफर और फोटोग्राफर को भी मस्जिद परिसर में दाखिल होना था। सर्वे टीम बिना सर्वे किए ही वापस लौट आई। इससे पहले हिंदू पक्ष के वकीलों के साथ काशी विश्वनाथ धाम गेट नंबर चार पर बड़ी तादाद में सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे। मुस्लिम पक्ष के वकील ने बयान दिया कि अभी हम सर्वे में सहयोग नहीं करेंगे क्योंकि सुनवाई की तारीख आगे लगी है।
वाराणसी
— भारत समाचार (@bstvlive) May 7, 2022
➡ज्ञानवापी मस्जिद श्रृंगार गौरी का मामला
➡मुस्लिम पक्ष की अर्जी पर हुई सुनवाई
➡कोर्ट ने मामले में फैसला सुरक्षित रखा
➡अब मामले में 9 जून को होगी सुनवाई
➡कोर्ट कमिश्नर बदलने की मांग मामला
➡कोर्ट ने कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा और वादी पक्ष से जवाब मांगा#Varanasi pic.twitter.com/ABvY3XM5pz
फिलहाल ज्ञानवापी मस्जिद पर चल रहे विवाद पर अब अगली सुनवाई 9 मई तक टाल दी गई है। लगातार ज्ञानवापी मस्जिद पर विवाद बढ़ता जा रहा। अब सवाल उठ रहा है कि क्या 9 मई को ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में कोई हल निकलेगा या नहीं।