वाराणसी: ज्ञानवापी मंदिर मामले में आज अहम दिन, कोर्ट सुनाएगा अपना फैसला…

वाराणसी में ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में आज अहम दिन है। मस्जिद में सर्वे को लेकर आज फैसला आएगा। इस मामले में कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। 3 दिनों तक सिविल जज कोर्ट में सुनवाई हुई। दोपहर करीब 12 बजे कोर्ट फैसला सुनाएगा। 3 दिनों तक सिविल जज कोर्ट में सुनवाई हुई।

ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर कोर्ट में बुधवार को सुनवाई पूरी हो गई है और कोर्ट इस मामले में आज यानी 12 मई को दोपहर 12 बजे अपना फैसला सुनाएगा। बता दे कि काशी की ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे और वीडियोग्राफी पर मुस्लिम पक्ष ने सवाल खड़ा किया था और मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट कमिश्नर की निष्पक्षता पर सवाल उठाया था और कमिश्नर बदलने की मांग की थी।

वही हिन्दू पक्ष ने कोर्ट के सामने मस्जिद का ताला खोलने की मांग की थी बता दे कि कोर्ट में 2 घंटे तक दोनों पक्षों ने अपना पक्ष रखा। और कोर्ट में कमिश्नर बदलने को लेकर दोनो पक्षों में बहस हुई। वहीं अब बताया जा रहा है कि कोर्ट आज को ही अगली वीडियोग्राफी की तारीख भी देगा।

बता दे कि इससे पहले ज्ञानवापी मस्जिद में दूसरे दिन सर्वे का काम होना था। और हरिशंकर जैन और विष्णु जैन ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में दाखिल होने के लिए गए थे, लेकिन टीम को मस्जिद के अंदर नहीं घुसने दिया गया। इनके साथ वीडियोग्राफर और फोटोग्राफर को भी मस्जिद परिसर में दाखिल होना था। लेकिन सर्वे टीम को मस्जिद के अंदर नहीं घुसने दिया गया और सर्वे टीम बिना सर्वे किए ही वापस लौट आई।

Related Articles

Back to top button
Live TV