
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन अपनी नई फिल्म बॉर्डर 2 की सफलता का जश्न मना रहे हैं, लेकिन इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर अचानक वायरल हो गया और विवाद का विषय बन गया। वायरल हुए वीडियो में वरुण मुम्बई मेट्रो के अंदर हैंडल से पुल‑अप्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे मेट्रो प्रशासन ने कड़ी चेतावनी जारी की।
बता दें, ये मामला तब सुर्खियों में आया जब शनिवार को भारी ट्रैफिक से बचने के लिए वरुण ने मुंबई मेट्रो से सफर किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मेट्रो से जुड़े कुछ पल साझा किए, जिसमें अचानक वह मेट्रो कोच के अंदर उपलब्ध ग्रैब हैंडल को पकड़कर पुल‑अप्स करते हुए नजर आए।
मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) ने सोशल मीडिया पर वही वीडियो शेयर करते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि “मेट्रो में ऐसे स्टंट न करें”। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया कि यह वीडियो आपकी एक्शन फिल्मों की तरह डिस्क्लेमर के साथ होना चाहिए था, क्योंकि ग्रैब हैंडल यात्रियों की सुरक्षा के लिए हैं, स्टंट के लिए नहीं।
प्रशासन ने यह भी चेतावनी दी कि इस तरह की हरकतें “Metro Railways (Operations and Maintenance) Act 2002” के तहत दंडनीय हो सकती हैं, जिनमें जुर्माना या गंभीर मामलों में जेल की सजा तक शामिल है।
सोशल मीडिया पर इस घटना के बाद कई यूजर्स ने मेट्रो प्रशासन की तारीफ की और कहा कि नियम तोड़ने पर चाहे कोई मशहूर कलाकार ही क्यों न हो, उसे ऐसे टोका जाना चाहिए। वहीं कुछ लोग इस चेतावनी को ज्यादा कड़ा भी बता रहे हैं।
बाद में वरुण धवन की टीम ने भी मामला साफ करते हुए कहा कि वरुण पर कोई जुर्माना या कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है और चीजें अब सामान्य हो चुकी हैं। उनके मत में, यह एक गलतफहमी थी जिसे मिलकर सुलझा लिया गया।
फिलहाल वरुण धवन बॉर्डर 2 की सफलता का आनंद ले रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अपने जोरदार प्रदर्शन के लिए चर्चा में है।









