सब्जियों ने तोड़ रखी है आम आदमी की कमर, बारिश से ज्यादातर फसलें हो रही खराब

साग सब्जियां इतनी महंगी हो गई है कि खरीदना मुश्किल हो रहा है। सब्जियां खरीदने के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना पढ़ रहा है,जोकि आम आदमी के लिए बड़ा मुश्किल है।

बरसात शुरू होते ही प्रदेश में इन दिनों साग सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। खासकर टमाटर ₹100 किलो के पार पहुंच चुका है और अन्य सब्जियां भी आम आदमी की कमर तोड़ रही रही है। राजधानी देहरादून की अगर बात करें तो यहां भी साग सब्जियों के दामों में काफी उछाल देखने को मिला है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि साग सब्जियां इतनी महंगी हो गई है कि खरीदना मुश्किल हो रहा है। सब्जियां खरीदने के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना पढ़ रहा है,जोकि आम आदमी के लिए बड़ा मुश्किल है।

वही सब्जी के बढ़े हुए दामों को लेकर व्यापारी वर्ग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि बरसात में ज्यादातर फसलें खराब हो गई है जिसके चलते साग सब्जियों के दामों में काफी उछाल देखने को मिला है। हालांकि व्यापारी वर्ग का कहना है कि आने वाले दिनों में टमाटर और सब्जियों के दामों में कमी देखने को मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button