
Ram Mandir: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अतिथियों के आने का सिलसिला जारी है। मशहूर हस्तियां कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच रही हैं। इसी क्रम में बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ और विक्की कौशल पहुंचे।
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए इस हॉट कपल को भी इनवाइट किया गया था। समारोह में दोनों ट्रेडिशनल कपड़े में काफी आकर्षक लग रहे थे।
गोल्डेन साड़ी में कैटरीना काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। उन्होंने मैचिंग ज्वेलरी पहनी हुई थी। बाल खुला हुआ था। वहीं, विक्की कौशल ने बेज रंग की शेरवानी पहने हुए थे और अपने बालों में चोटी लगाए हुए थे। मुंबई एयरपोर्ट पर कार से उतरने के बाद दोनों ने फोटोशूट करावाई।
विक्की-कैट के अलावा कई अन्य बॉलीवुड सुपरस्टार भी समारोह में पहुंचे हैं। समारोह में अमिताभ बच्चन, जैकीश्राफ, राजपाल यादव, कंगना रनौत, चिरंजीवी, रामचरन, रनबीर कपूर, आलिया भट्ट, रोहित सेट्टी और आयुष्मान खुराना जैसे कई बॉलिवुड और टॉलिवड हस्तियां अयोध्या पहुंच रही हैं।