हर्ष फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल, गुंडागर्दी कर लोगों से करता है मारपीट

सुल्तानपुर में एक युवक का हर्ष फायरिंग करते वीडियो वायरल हुआ है। गली मोहल्ले में गुंडागर्दी करने वाला ये युवक आये दिन लोगों के साथ मारपीट करता है

सुल्तानपुर में एक युवक का हर्ष फायरिंग करते वीडियो वायरल हुआ है। गली मोहल्ले में गुंडागर्दी करने वाला ये युवक आये दिन लोगों के साथ मारपीट करता है। बीती शाम में इसने एक युवक को जमकर पीटा, जिसके बाद पुलिस ने पिता पुत्र पर गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक की तलाश कर रही है।

दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के खैराबाद मोहल्ले का। इसी मोहल्ले में नॉर्मल चौराहे के रहने वाला सादिक किसी कार्य से आया हुआ था। इसी दौरान वहीं पर अपने एक मित्र से सादिक बात करने लगा। आरोप है कि इसी दौरान यहीं खैराबाद का रहने वाला शान खान नाम का युवक वहां पहुंचा और सादिक को जमकर पीटने लगा, इतना ही नही अवैध असलहा सटा कर धमकी भी दे डाली। यहां से निकलने के बाद सादिक कोतवाली पहुंचा और पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने शान खान पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और उसकी खोजबीन कर रही है।

वहीं शान खान कोई मामूली युवक नही है। जिसने अपने फेसबुक पर खुद शान खान माफिया लिख रखा है। इसके साथ ही पिछले दिनों का इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जो धड़ल्ले से हर्ष फायरिंग कर रहा था। लेकिन पुलिस ने आज तक संज्ञान नही लिया। देखिये कितने रौब से ये साथियो के बीच हर्ष फायरिंग कर रहा है।

Related Articles

Back to top button