
सीमा हैदर के बाद बांग्लादेशी महिला सोनिया अख्तर इन दिनों सुर्ख़ियों में बनी हुयी है। सोनिया अख्तर का दावा है कि नोएडा के एक व्यक्ति ने उससे शादी की और भारत आने के बाद अपने एक साल के बेटे के साथ उसे छोड़ दिया। सोनिया अख्तर ने उस व्यक्ति की पहचान नोएडा के सूरजपुर के सौरभकांत तिवारी के रूप में की और कहा कि जब वह ढाका में कार्यरत थे तब उसने उससे शादी की थी।
बांग्लादेशी सोनिया अख्तर इन दिनों अपने एक साल के मासूम के साथ इंसाफ मांग रही है। उन्होंने पुलिस और मिडिया के सामने अपने पति सौरभकांत के साथ वीडियो-फोटो साझा की है। जिसमे मासूम बच्चे के साथ सौरभकांत हंसता खेलता नजर आ रहा है, साथ ही पत्नी सोनिया अख्तर के साथ पार्टियां करते दिख रहे है।
सौरभकांत ने सोनिया अख्तर पर हनी ट्रैप का आरोप लगाया है, और उन्होंने कहा कि उसकी वहां पर जबरन शादी कराई गयी। लेकिन सोनिया अख्तर ने जो वीडियो और फोटो मिडिया के सामने दिखाये है उसमे किसी भी तरह से सौरभकांत पर कोई दबाव नहीं दिख रहा है। सोनिया अख्तर का कहना है कि वह किसी भी हाल में अपने पति सौरभकांत के साथ रहेंगी।
बता दें कि सौरभ कांत तिवारी बांग्लादेश के ढाका में एक निजी फर्म के लिए काम कर चुके हैं। उन्होंने 14 अप्रैल, 2021 को सोन्या से इस्लामिक तरीके से शादी की। हालांकि, भारत आने के बाद महिला को पता चला कि वह पहले से ही किसी से शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे हैं और अब वह इस रिश्ते को जारी नहीं रखना चाहता। इसके जवाब में सोनिया ने थाने में शिकायत दर्ज करायी।









